Advertisement

तीरंदाजी विश्व कप : भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने तुर्की को हराकर जीता स्वर्ण

Asian Games: ज्योति सुरेख वेनम, परनीत कौर और अदिति स्वामी की भारतीय तिकड़ी ने तुर्की को कंपाउंड महिला टीम फाइनल में 232-226 से हराकर तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया।

Advertisement
IANS News
By IANS News May 25, 2024 • 14:24 PM
Hangzhou: Compound archery team event at the 19th Asian Games
Hangzhou: Compound archery team event at the 19th Asian Games (Image Source: IANS)

Asian Games: ज्योति सुरेख वेनम, परनीत कौर और अदिति स्वामी की भारतीय तिकड़ी ने तुर्की को कंपाउंड महिला टीम फाइनल में 232-226 से हराकर तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया।

भारत ने इस जीत के साथ खिताबी हैट्रिक पूरी की। भारत ने इससे पहले फ्रांस और इटली में भी स्वर्ण पदक जीते थे।

भारतीय टीम ने खिताबी मुकाबले में अच्छी शुरुआत करते हुए पहले राउंड में एक अंक की बढ़त बना ली। भारतीय टीम ने दूसरे राउंड में पांच परफेक्ट 10, दो X और एक 9 पर निशाना साधते हुए अपनी बढ़त चार अंक पहुंचा दी।

तुर्की ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन भारतीय टीम ने चौथे राउंड में जाते-जाते अपनी चार अंक की बढ़त बरकरार रखी। भारत ने आखिरी राउंड में 58 का स्कोर कर स्वर्ण पदक जीत लिया।


Advertisement
Advertisement