Harjinder Kaur, (Image Source: IANS)
Harjinder Kaur: वर्ष 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने के साथ भारोत्तोलक हरजिंदर कौर चर्चा में आ गयी थीं। हरजिंदर मीराबाई चानू को पसंदीदा वेटलिफ्टर मानती हैं और उनके साथ सेल्फी लेना चाहती थीं। हरजिंदर 14 अक्टूबर को 28 साल की हो जाएंगी।
हरजिंदर ने हिमाचल प्रदेश के नगरोटा बगवां में राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीतकर खुद को साबित किया। महिलाओं की 71 किग्रा स्पर्धा में हरजिंदर कौर ने तीनों स्पर्धाओं - स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल - में राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किए।
उन्होंने स्नैच में 98 किग्रा, क्लीन एंड जर्क में 125 किग्रा और कुल मिलाकर 223 किग्रा वजन उठाया - जो उनके अपने पिछले रिकॉर्ड क्रमशः 96 किग्रा, 124 किग्रा और 220 किग्रा से बेहतर है।