चिली फीफा विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम, हेड कोच ने दिया इस्तीफा
FIFA WC: बोलीविया के हाथों मंगलवार को 0-2 से मिली शिकस्त के बाद चिली के हेड कोच रिकार्डो गारेका ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।


FIFA WC: बोलीविया के हाथों मंगलवार को 0-2 से मिली शिकस्त के बाद चिली के हेड कोच रिकार्डो गारेका ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
इस हार के साथ चिली की फीफा विश्व कप-2026 के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं।
एल ऑल्टो के म्युनिसिपल स्टेडियम में मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गारेका ने कहा, "हमने कोचिंग स्टाफ के साथ एक फैसला लिया और खिलाड़ियों को बताया कि हम ऐसे हालात को कम करना चाहते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हमने नतीजे नहीं दिए। चिली ऐसी स्थिति में है, जो कोई नहीं चाहता था। खेल के नजरिए से मेरे पास जितना भी अनुभव और करियर है, उसके साथ यह एक बड़ा झटका है। मुझे अपने पैरों पर वापस खड़ा होना होगा, ठीक वैसे ही जैसे चिली को भविष्य में अपने पैरों पर वापस खड़ा होना होगा।"
एल ऑल्टो में बोलिविया की ओर से पांचवें मिनट मिगुएल टेरसेरोस ने मुकाबले का पहला गोल दागा, जिसके बाद एन्जो मोंटेइरो ने 90वें मिनट गोल के साथ चिली को दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में 10वीं हार दिलाई।
चिली की टीम 10 देशों की स्टैंडिंग में आखिरी स्थान पर है। टीम अब प्लेऑफ में जगह बनाने से दूर है।
साल 2015 और 2016 में लगातार कोपा अमेरिका खिताब जीतने के बाद चिली की टीम लगातार तीसरी बार विश्व कप से बाहर हो गई है। यह टीम 2018 और 2022 में भी क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी।
मंगलवार को चिली पर जीत के बाद बोलीविया के 17 अंक हो गए और दो क्वालीफायर बचे होने के बावजूद वह अभी भी दावेदारी में है। ऑस्कर विलेगास की टीम सितंबर में कोलंबिया और ब्राजील का सामना करेगी।
साल 2015 और 2016 में लगातार कोपा अमेरिका खिताब जीतने के बाद चिली की टीम लगातार तीसरी बार विश्व कप से बाहर हो गई है। यह टीम 2018 और 2022 में भी क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी।
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS