Himachal’s skier lone Indian in Winter Youth Olympic Games in Korea (Image Source: IANS)
Winter Youth Olympic Games:
मनाली, 19 जनवरी (आईएएनएस) हिमाचल प्रदेश के साहिल ठाकुर दक्षिण कोरिया के गैंगवॉन में शीतकालीन युवा ओलंपिक खेल 2024 में अल्पाइन स्कीइंग में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय एथलीट हैं। हिमाचल ने छह ओलंपियनों सहित कई अंतरराष्ट्रीय स्कीयर तैयार किए हैं ।