Hockey 5s Women's WC: India beat South Africa 6-3, to meet Netherlands in final (Image Source: IANS)
South Africa:
![]()
मस्कट (ओमान), 27 जनवरी (आईएएनएस) भारतीय महिला टीम ने दो बार एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 6-3 से हराया और शुक्रवार को यहां एफआईएच हॉकी 5एस महिला विश्व कप 2024 के फाइनल में प्रवेश किया।