Hockey Olympic Qualifiers: US stun New Zealand to reach SF with all-win record (Image Source: IANS)
Hockey Olympic Qualifiers:
![]()
रांची, 16 जनवरी (आईएएनएस) संयुक्त राज्य अमेरिका की महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को यहां एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में पूल बी में न्यूजीलैंड को 1-0 से हराकर लगातार तीन जीत के साथ नौ अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया और सेमीफाइनल में जगह बना ली।