Hockey5s Men’s WC: Indian team to open its campaign with Switzerland match (Image Source: IANS)
Hockey5s Men:
भारतीय टीम स्विट्जरलैंड मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी>
नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस) भारतीय पुरुष टीम रविवार को ओमान के मस्कट में एफआईएच हॉकी5एस पुरुष विश्व कप के उद्घाटन संस्करण में स्विट्जरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 16 टीमों का यह आयोजन 28 से 31 जनवरी तक होने वाला है।