'I missed gold, but I'll train 10 winners': Malleswari’s mission renewed after PM Modi meet (Image Source: IANS)
PM Modi: भारत की प्रथम महिला ओलंपिक पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के बाद उनकी देश के लिए कुछ करने की इच्छा फिर से जाग गई है।
पूर्व विश्व चैंपियन भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी की हरियाणा के यमुनानगर में खेल अकादमी है। प्रधानमंत्री मोदी ने यमुनानगर की यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दो बार की विश्व चैंपियन मल्लेश्वरी की नए एथलीटों को प्रोत्साहन देने के लिए सराहना की।
साल 2004 में करियर से रिटायरमेंट के बाद 49 वर्षीय मल्लेश्वरी ने अपने पति राजेश त्यागी के साथ मिलकर साल 2017 में यमुनानगर में अपनी पहली अकादमी खोली थी।