India beat Australia for first time since 1972 in the Olympic Games in Paris on Friday. IANS Photo (Image Source: IANS)
Olympic Games:
![]()
पेरिस, 2 अगस्त (आईएएनएस) कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोलों की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 1972 के बाद ओलंपिक में पहली बार शुक्रवार को यवेस-डु-मैनोर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया पर 3-2 से जीत हासिल की। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आखिरी बार 1972 में म्यूनिख ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराया था जब मुखबैन सिंह ने 3-1 की जीत में हैट्रिक बनाई थी। यह कृत्रिम मैदान पर ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की पहली जीत भी थी।