India draw blank at World Athletics Indoor Championships (Image Source: IANS)
World Athletics Indoor Championships:
![]()
ग्लासगो, 3 मार्च (आईएएनएस) भारत के जेसविन एल्ड्रिन और प्रवीण चित्रावेल को कड़ी हार का सामना करना पड़ा, जिससे विश्व एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप में भारत खाली हाथ रहा। ग्लास्गो में केवल दो भारतीय एथलीटों ने मंच संभाला, जिसमें एल्ड्रिन लंबी कूद में 13वें स्थान पर और चित्रावेल ट्रिपल जंप में 11वें स्थान पर रहे।