इंडिया ओपन 2026: लोह कीन यू को शिकस्त देकर मेंस सिंगल्स के फाइनल में पहुंचे जोनाथन क्रिस्टी (Image Source: IANS)
इंडिया ओपन 2026 में इंडोनेशियाई शटलर जोनाथन क्रिस्टी ने मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में सिंगापुर के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन लोह कीन यू को हराया। अब फाइनल में उनका सामना कनाडा के विक्टर लाई और चीनी ताइपे के लिन चुन-यी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
तीसरे वरीय क्रिस्टी ने पहले गेम में 5-11 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए सिंगापुर के खिलाड़ी को 21-18, 22-20 से हराकर मेंस सिंगल्स फाइनल में जगह बनाई। यह मुकाबला 46 मिनट तक चला।
लोह कीन यू ने पहले गेम में आक्रामक शुरुआत की और तेजी से विनर्स लगाते हुए 11-5 की बढ़त बना ली, लेकिन क्रिस्टी ने इसके बाद सिंगापुर के खिलाड़ी को लंबी रैलियों में उलझाना शुरू किया और अपने डिफेंसिव स्किल्स पर भरोसा करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी से गलतियां करवाईं।