इंडिया ओपन बैडमिंटन: मेन ड्रॉ में पहुंचे तन्वी शर्मा और एम. तरुण (Image Source: IANS)
वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट तन्वी शर्मा, महिला डबल्स नेशनल चैंपियन अश्विनी भट, शिखा गौतम और तरुण मन्नेपल्ली को बीडब्ल्यूएफ इंडिया ओपन 2026 के मेन ड्रॉ में जगह मिल गई है।
वर्ल्ड चैंपियन और पुरुषों के सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर 1 चीन के शी यूकी ने कुनलावुत विटिडसर्न के खिलाफ मलेशिया ओपन 2026 के फाइनल में रिटायर होने के बाद टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। उनके हमवतन वेंग होंग यांग भी इस टूर्नामेंट से हट गए हैं।
महिलाओं के सिंगल्स में, तीसरी सीड और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन अकाने यामागुची ने भी नाम वापस ले लिया है। अकाने यामागुची मलेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु के खिलाफ रिटायर हो गई थीं, जिससे तन्वी को इंडिया ओपन में डेब्यू करने का मौका मिला।