India to contest in women’s 57kg at 2nd World Olympic qualifiers after Parveen Hooda suspension: BFI (Image Source: IANS)
World Olympic:
![]()
नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस) अंतर्राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (आईटीए) द्वारा मुक्केबाज परवीन हुड्डा का कांस्य पदक छिनने के बाद हांगझोउ एशियाई खेलों में भारत की पदक संख्या 107 से घटकर 106 हो गई। परवीन हुडा, जिन्होंने 2022 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतकर पेरिस 2024 के लिए कोटा हासिल किया था, को अंतर्राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (आईटीए) ने तीन पता-ठिकाने विफलताओं के कारण 22 महीने के लिए निलंबित कर दिया है।