India to start campaign versus Namibia in Women's Junior Hockey World Cup in Chile (Credit: FIH) (Image Source: IANS)
Junior Hockey World Cup: एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप 2025 का आयोजन चिली में होना है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत नामीबिया के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले दिन (1 दिसंबर) ही करेगी।
आयोजक चिली भी 1 दिसंबर को ही अपना पहला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। नीदरलैंड वर्तमान जूनियर महिला विश्व चैंपियन है और दुनिया की नंबर एक टीम है।
टूर्नामेंट का आगाज इसी दिन जर्मनी और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा।