India win 6 medals at WPC series- 2024 Asia Pickleball Open (Image Source: IANS)
Asia Pickleball Open:
![]()
नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस) ऑल-इंडिया पिकलबॉल एसोसिएशन ने थाईलैंड में आयोजित डब्ल्यूपीसी सीरीज-2024 एशिया पिकलबॉल ओपन में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य सहित छह पदकों के साथ प्रतियोगिता में अपना दबदबा बनाया। तेजस महाजन और वंशिक कपाड़िया की जोड़ी ने असाधारण समन्वय और रणनीतिक कौशल का प्रदर्शन करते हुए ओपन पुरुष युगल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।