Indian Junior men gear up for FIH Hockey Jr World Cup 2023 (Image Source: IANS)
FIH Hockey Jr World Cup:

नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस) भारतीय जूनियर पुरुषों की एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप 2023 में पोडियम पर जगह बनाने की इच्छा, जो अब से ठीक एक महीने बाद 5 दिसंबर को शुरू होने वाली है, चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ कांस्य पदक की जीत से बढ़ी है।