Indian men's, and women's football teams get exemption from Sports Ministry to participate in Asian (Image Source: IANS)
Sports Ministry: खेल मंत्रालय ने बुधवार को भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीमों को छूट देते हुए उन्हें आगामी एशियाई खेलों में भाग लेने की अनुमति दे दी है, जो 23 सितंबर से चीन के हांगझोऊ में खेला जाएगा।
भारतीय फुटबॉल से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। यह खबर उस रिपोर्ट के कुछ सप्ताह बाद सामने आया है जिसमें कहा गया था कि फुटबॉल टीमें खेल मंत्रालय के मौजूदा नियम के अनुसार एशियाई खेल 2023 में भाग नहीं लेंगी।
खेल मंत्रालय के नियम में कहा गया है कि इस टूर्नामेंट में केवल शीर्ष आठ में शामिल टीमों को ही मंजूरी मिलेगी और भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल पुरुष और महिला टीमें वर्तमान में क्रमशः 18वें और 11वें स्थान पर हैं।