Indians falter in men's, women’s 20km race walk as Athletics competitions start in 2024 Olympic Game (Image Source: IANS)
Olympic Games:
![]()
पेरिस, 1 अगस्त (आईएएनएस) ओलंपिक खेलों में गुरुवार को महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक में प्रियंका गोस्वामी 41वें स्थान पर रहीं, जबकि पुरुषों की रेस वॉक स्पर्धा में विकास सिंह 30वें और परमजीत सिंह बिष्ट 37वें स्थान पर रहे। पेरिस में महिलाओं की स्पर्धा में एकमात्र भारतीय प्रतिभागी 28 वर्षीय प्रियंका ने अपने दूसरे ओलंपिक प्रदर्शन में ट्रोकैडेरो में 1:39:55 का समय निकाला।