Inspire Institute of Sport set to host National Cadet Judo Championships (Image Source: IANS)
National Cadet Judo Championships: 2023-24 राष्ट्रीय कैडेट जूडो चैंपियनशिप 7-9 जुलाई तक यहां इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट (आईआईएस) में आयोजित की जाएगी। हाई-परफॉर्मेंस सेंटर ने बुधवार को यह घोषणा की।
यह टूर्नामेंट जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (जेएफआई) के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।
चैंपियनशिप पिछले 12 महीनों में इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट द्वारा आयोजित होने वाली तीसरी प्रमुख राष्ट्रीय प्रतियोगिता बन जाएगी, इस आयोजन स्थल ने 2022 में राष्ट्रीय सब जूनियर और जूनियर बॉक्सिंग नेशनल और हाल ही में मार्च में भारतीय ओपन-थ्रो और जंप प्रतियोगिता की मेजबानी की है।