इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने सालाना मीटिंग में ग्रासरूट फंडिंग बढ़ाकर 10 लाख और एसोसिएशन ग्रांट 20 लाख रुपये कर दी है। इसकी जानकारी शुक्रवार को आईओए अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने दी।
बैठक के बाद पीटी ऊषा ने पत्रकारों से कहा, "एजीएम मीटिंग के पहले हिस्से में सरकार, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन, सभी राज्य ओलंपिक एसोसिएशन और दूसरे जुड़े हुए एसोसिएशन एक ही प्लेटफॉर्म पर एक साथ आए। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के इतिहास में पहली बार, हम शनिवार को एथलेटिक कमीशन फोरम लॉन्च करने जा रहे हैं। हम हर फेडरेशन को दी जाने वाली फंडिंग भी बढ़ा रहे हैं। यह सबसे अहम कदम है और अब इनमें से कुछ पहलों के तहत हम हर फेडरेशन को दी जाने वाली राशि बढ़ाने जा रहे हैं। पहले यह राशि 7 लाख रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर प्रत्येक फेडरेशन और प्रत्येक राज्य ओलंपिक संघ के लिए 20 लाख रुपये कर दिया गया है। इससे पहले राज्य ओलंपिक संघों को 7 लाख रुपये मिलते थे, जिसे बढ़ाकर अब 10 लाख रुपये कर दिया गया है।"
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने शुक्रवार को अहमदाबाद में अपनी सालाना आम बैठक (एजीएम) संपन्न हुई। इस बैठक में नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन के प्रतिनिधि, एथलीट्स के प्रतिनिधि और आईओए के पदाधिकारी एक साथ आए और हाल की पहलों की समीक्षा की और भारत में ओलंपिक आंदोलन के लिए रोडमैप तैयार किया।