Odisha FC: ओडिशा एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को कायम रखने के लिए शुक्रवार को शाम 7:30 बजे यहां कलिंगा स्टेडियम में मोहम्मडन एससी से भिड़ेगी।
मेजबान टीम को अपने पिछले पांच मैचों में दो हार और दो ड्रा का सामना करना पड़ा है, जिससे शीर्ष-6 में जगह बनाने का उनका अभियान डगमगाया है। ओडिशा एफसी 22 मैचों में सात जीत, आठ ड्रा और सात हार से 29 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है। वो छठे स्थान पर मौजूद आइलैंडर्स (21 मैचों 32) से तीन अंक पीछे है। जगरनॉट्स को ईस्ट बंगाल एफसी (22 मैचों में 27 अंक) और केरला ब्लास्टर्स एफसी (21 मैचों में 24 अंक) से भी कड़ी टक्कर मिल रही है।
वहीं, मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने अपने पिछले सभी पांच मैच हारे हैं और वो 21 मैचों में दो जीत, पांच ड्रा और 14 हार से 11 अंक लेकर 13 टीमों की अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है।