ISSF Shooting: Men’s Trap Team wins silver on penultimate day of Junior World Championships (Image Source: IANS)
ISSF Shooting: बख्तियारुद्दीन मालेक, शार्दुल विहान और आर्य वंश त्यागी की भारतीय पुरुष ट्रैप टीम ने रविवार को कोरिया के चांगवोन में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के अंतिम से पहले वाले दिन रजत पदक जीता।
तीनों ने संयुक्त रूप से 346 का स्कोर किया और शॉटगन पावरहाउस इटली ने कुल 356 के साथ स्वर्ण पदक जीता, जिससे चैंपियनशिप में भारत का अब तक का 15वां पदक हासिल हुआ।
इससे पहले कोई भी भारतीय पुरुष ट्रैप निशानेबाज़ फ़ाइनल में जगह नहीं बना सका था, हालांकि, महिला ट्रैप में आशिमा अहलावत ने शीर्ष छह में जगह बनाई थी, लेकिन फ़ाइनल में भी उसी नंबर पर रही।