ISSF World Cup Baku: Trap shooter Vivaan misses final, bows out in shoot-off (Image Source: IANS)
ISSF World Cup Baku:
![]()
नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस) विवान कपूर टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता ग्रेट ब्रिटेन के मैथ्यू जॉन कावर्ड-होली के साथ शूट-ऑफ में 2-3 से हार गए, क्योंकि कोई भी भारतीय ट्रैप निशानेबाज मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप बाकू, अजरबैजान में खिताबी दौर में नहीं पहुंच पाया।