ISSF World Cup Final: Ganemat reaches women's skeet final, finishes fifth (Image Source: IANS)
ISSF World Cup Final:

नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस) भारत की गनेमत सेखों अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप फाइनल (डब्ल्यूसीएफ) में महिलाओं की स्कीट में अपने पहले खिताबी दौर में पहुंच गईं और अंततः कतर के दोहा में लुसैल शूटिंग रेंज में पांचवें स्थान पर रहीं।