Jadumani, Ajay shine as four Indians advance to semis at Asian U-22 & Youth Boxing Championships (Image Source: IANS)
Youth Boxing Championships:
![]()
अस्ताना (कजाकिस्तान), 2 मई (आईएएनएस) भारतीय मुक्केबाज मंडेंगबाम जादुमणि सिंह, निखिल, अजय कुमार और अंकुश ने यहां एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2024 में पुरुषों के अंडर-22 सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए गुरुवार को प्रभावशाली जीत दर्ज की। ।