केआईबीजी 2026: बीच सॉकर में केरल के पुरुष और ओडिशा की महिलाओं ने जीते गोल्ड, मेडल टैली में टॉप पर एम (Image Source: IANS)
खेलो इंडिया बीच गेम्स (केआईबीजी) 2026 में शुक्रवार को घोगला बीच पर केरल के पुरुषों और ओडिशा की महिलाओं ने बीच सॉकर का गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
सरुन सोनवाने (पुरुष 70-75 किलोग्राम) और महेंद्र स्वामी (पुरुष 85-90 किलोग्राम) ने टैंडिंग वेट-कैटेगरी में गोल्ड जीतकर मध्य प्रदेश के मेडलों की संख्या तीन गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज कर दी है। मध्य प्रदेश की मेडल टैली में टॉप पर पहुंच गया है। केआईबीजी 2026 के दूसरे एडिशन के खत्म होने में सिर्फ एक दिन बचा है।
दो गोल्ड, चार सिल्वर और दो ब्रॉन्ज के साथ हरियाणा दूसरे स्थान पर है, जबकि मेजबान दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव दो गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।