केआईडब्ल्यूजी 2026: चंडीगढ़ को 3-2 से हराकर सेना ने आइस-हॉकी में जीता गोल्ड (Image Source: IANS)
भारतीय सेना की आइस हॉकी टीम ने खेलो इंडिया आइस हॉकी चैंपियनशिप 2026 में चैंपियन बनकर गणतंत्र दिवस के गौरवशाली मौके पर एक यादगार जीत हासिल की।
भारतीय सेना आइस हॉकी टीम और चंडीगढ़ आइस हॉकी टीम के बीच फाइनल मैच सोमवार को लेह के एनडीएस स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय सेना टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की। सेना के लिए मैच जीतने वाला गोल मुकाबले की समाप्ति से सिर्फ तीन मिनट पहले आया।
ऊंचाई वाले हालात में बेहतरीन स्किल, टीम वर्क और जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए भारतीय सेना की टीम ने अपने विरोधियों को हराकर प्रतिष्ठित चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती।