La Liga unveils new official ball for the upcoming matches of the 2023/24 season (Image Source: IANS)
La Liga: ग्रेनाडा और एथलेटिक क्लब बिलबाओ के बीच रविवार को होने वाला ला लीगा मुकाबला घरेलू टीम के एक समर्थक की दर्शक दीर्घा में दिल का दौरा पड़ने से मौत होने के बाद स्थगित कर दिया गया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 18वें मिनट में इनाकी विलियम्स के गोल की मदद से एथलेटिक 1-0 से आगे चल रहा था। हालांकि, इसके बाद मैच को बीच में रोकना पड़ा।
एथलेटिक कीपर यूनाई साइमन ने सहायक रेफरी को मेडिकल इमरजेंसी के कारण उनके पीछे स्टैंड में हंगामे की सूचना दी।