Leverkusen ease past Cologne to stay atop Bundesliga (Image Source: IANS)
अपनी फॉर्म कायम रखते हुए लीवरकुसेन ने कोलन को 3-0 से हराकर बुंडेसलीगा टूर्नामेंट में अपनी छठी जीत हासिल की।
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मेजबान टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और कोलन के डिफेंस को कड़ी चुनौती दी।
लेवरकुसेन के प्रयासों का फल 22वें मिनट में मिला जब जोनास हॉफमैन ने गोल किया। इसके बाद 32वें मिनट और67वें मिनट में गोल कर लेवरकुसेन ने 3-0 से अपनी जीत पक्की की।