(130920) BRITAIN-LIVERPOOL-FOOTBALL-ENGLISH PREMIER LEAGUE-LIVERPOOL VS LEEDS UNITED (Image Source: IANS)
LIVERPOOL VS LEEDS UNITED: लिवरपूल के फॉरवर्ड मोहम्मद सालाह को इंटर मिलान के खिलाफ चैंपियंस लीग मैच के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है। यह मुकाबला मंगलवार को खेला जाना है। हालांकि, इसे लेकर अब तक अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। सालाह सोमवार को टीम के साथ ट्रेनिंग करेंगे।
'स्काई स्पोर्ट्स' के अनुसार, सालाह को टीम से बाहर किए जाने की आशंका उस विवादित इंटरव्यू के सिर्फ दो दिन बाद जताई जा रही है, जिसमें लीड्स के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ के बाद सालाह ने कहा था कि उन्हें 'बस के नीचे फेंक दिया गया'।
सालाह ने कहा था कि मैनेजर आर्ने स्लॉट से उनका कोई रिश्ता नहीं है। उन्होंने बताया था कि शनिवार को ब्राइटन के खिलाफ होने वाला मुकाबला एनफील्ड में उनका आखिरी मैच हो सकता है।