Shree Samsthan Gokarn Partagali Jeevottam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के 128वें एपिसोड में 'एंड्योरेंस स्पोर्ट्स' पर चर्चा की। पीएम ने इसे ऐसी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज बताया है, जिसमें लिमिट की परख होती है।
पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा, "आजकल हमारे देश में एंड्योरेंस स्पोर्ट्स की एक नई खेल संस्कृति भी तेजी से उभर रही है। एंड्योरेंस स्पोर्ट्स से मेरा मतलब, ऐसी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज से है, जिनमें आपकी लिमिट की परख होती है। कुछ साल पहले तक मैराथन और बाइकेथॉन जैसे खास इवेंट कुछ विशेष लोगों तक ही सीमित थे, लेकिन अब बहुत कुछ बदल चुका है। मुझे बताया गया है कि देशभर में हर महीने 1,500 से ज्यादा एंड्योरेंस स्पोर्ट्स का आयोजन होता है। इन इवेंट्स में हिस्सा लेने के लिए एथलीट दूर-दूर तक जाते हैं।"
उन्होंने कहा, "एंड्योरेंस स्पोर्ट्स का ही एक उदाहरण है- आयरनमैन ट्रायथलॉन। आप कल्पना कीजिए। अगर आपको यह बताया जाए कि आपके पास एक दिन से भी कम समय है और आपको ये तीन काम करने हैं- समंदर में 4 किलोमीटर तक तैरना, 180 किलोमीटर साइकिल चलाना और करीब 42 किलोमीटर की मैराथन दौड़ लगाना, तो आप सोचेंगे कि ये कैसे संभव है? लेकिन फौलादी हौसले वाले लोग इस काम को भी सफलतापूर्वक कर ले जाते हैं। इसलिए इसे 'आयरनमैन ट्रायथलॉन' कहा जाता है।"