Manolo Marquez names 28-member travelling squad for Thailand friendly (Image Source: IANS)
Manolo Marquez: भारतीय पुरुष सीनियर फुटबॉल टीम के हेड कोच मनोलो मार्केज ने इस बात की पुष्टि की है कि कोलकाता में जारी कैंप में हिस्सा लेने वाले सभी 28 खिलाड़ी 4 जून को मेजबान के खिलाफ होने वाले फीफा फ्रेंडली मैच के लिए थाईलैंड जाएंगे।
आपको बता दें कि भारतीय टीम 19 मई से 'सिटी ऑफ जॉय' में ट्रेनिंग ले रही थी। भारतीय दल बुधवार शाम को थाईलैंड के लिए रवाना होगा। भारत-थाईलैंड के बीच ये फ्रेंडली मैच 4 जून को पथुम थानी के थ्मासैट स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजे से होगा।
इसके बाद भारतीय दल 5 जून को हांगकांग के लिए रवाना होगा। जहां उसे 10 जून को भारतीय समय के असुनसार शाम 5:30 बजे पूर्वी एशियाई टीम के खिलाफ एएफसी एशियाई कप 2027 क्वालीफायर फाइनल राउंड खेलना है।