Manu Bhaker shines on day of near misses for India as China take first gold in shooting at the 33rd (Image Source: IANS)
Manu Bhaker:
![]()
पेरिस, 27 जुलाई (आईएएनएस) मनु भाकर ने चेटौरौक्स फ्रेंच नेशनल शूटिंग सेंटर रेंज में पेरिस 2024 ओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता के पहले दिन महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करके भारतीय शूटिंग दल को अंत में मुस्कुराने का मौका दिया।