Manu Gandas shines on day three to grab sole lead (Image Source: IANS)
Manu Gandas:
![]()
नोएडा, 13 अप्रैल (आईएएनएस) गुरुग्राम के मनु गंडास ने दिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर छह-अंडर 66 का कार्ड खेलकर कुल 13-अंडर 203 के स्कोर के साथ 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वाले निसान प्रेजेंट दिल्ली-एनसीआर ओपन 2024 के तीसरे राउंड के बाद एकमात्र बढ़त हासिल कर ली है, जो नोएडा गोल्फ कोर्स में खेला जा रहा है।