मेंस एचआईएल: तूफान ने बंगाल टाइगर्स को 6-0 से रौंदा, पाइपर्स के खिलाफ कलिंगा लांसर्स की 6-1 से जीत (Image Source: IANS)
मेंस हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में शनिवार को हैदराबाद तूफान और वेदांता कलिंगा लांसर्स ने अपने-अपने मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की। इस जीत से वेदांता कलिंगा लांसर्स स्टैंडिंग में शीर्ष पर बनी हुई है।
कलिंगा हॉकी स्टेडियम में शनिवार के पहले मैच में हैदराबाद तूफान ने श्राची बंगाल टाइगर्स को 6-0 से रौंदकर भुवनेश्वर लेग की जबरदस्त शुरुआत की।
इस मुकाबले में जकरी वालेस और टिम ब्रांड ने हैट्रिक लगाकर तूफान की जीत सुनिश्चित की। वालेस ने दूसरे, 17वें और 30वें मिनट में गोल किए, जबकि ब्रांड ने 12वें, 39वें और 46वें मिनट में गोल दागे।