मेंस एचआईएल: रांची रॉयल्स को 3-2 से हराकर कलिंगा लांसर्स ने जीता खिताब (Image Source: IANS)
वेदांता कलिंगा लांसर्स ने एक रोमांचक फाइनल में रांची रॉयल्स को 3-2 से मात देकर मेंस हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह मुकाबला सोमवार को कलिंगा हॉकी स्टेडियम में खेला गया।
घरेलू दर्शकों के सामने लांसर्स के लिए अलेक्जेंडर हेन्ड्रिक्स (4’, 27') ने दो गोल दागे, जबकि दिलप्रीत सिंह ने 25वें मिनट एक गोल किया। वहीं, रांची रॉयल्स की तरफ से अरजीत सिंह हुंदल ने 9वें मिनट और कप्तान टॉम बून ने 59वें मिनट में गोल किया।
दोनों टीमों ने पहले क्वार्टर में जोरदार शुरुआत की। वेदांता कलिंगा लांसर्स को चौथे मिनट में लगातार पेनाल्टी कॉर्नर मिले, जिसमें अलेक्जेंडर हेन्ड्रिक्स ने रांची रॉयल्स के गोलकीपर को चकमा देते हुए एक शक्तिशाली ड्रैगफ्लिक से गोल करके बढ़त बनाई।