मेंस एचआईएल: हैदराबाद तूफान को 3-2 से हराकर रांची रॉयल्स ने बनाई फाइनल में जगह (Image Source: IANS)
मेंस हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2026 के क्वालीफायर-2 में रांची रॉयल्स ने हैदराबाद तूफान के खिलाफ 3-2 से शानदार जीत दर्ज करते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है। टॉम बून रॉयल्स की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने गोलों की हैट्रिक लगाई।
रविवार को कलिंगा हॉकी स्टेडियम में इस जीत के बाद रांची रॉयल्स सोमवार को वेदांता कलिंगा लांसर्स के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी।
क्वालीफायर-2 में रांची रॉयल्स की तरफ से टॉम बून ने मुकाबले के 13वें, 15वें और 34वें मिनट में गोल दागे। वहीं, हैदराबाद तूफान की ओर से जैकब एंडरसन (5वें मिनट) और अमनदीप लाकड़ा (38वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।