मेंस हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में सोमवार को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें रांची रॉयल्स ने एचआईएल जीसी को शूटआउट में 4-1 से मात दी।
कलिंगा हॉकी स्टेडियम में रांची रॉयल्स की ओर से अराइजीत सिंह हुंदल ने 19वें और 32वें मिनट में कुल दो गोल दागे। इसके बाद सैम लेन ने 42वें मिनट में, जबकि टॉम बून ने 57वें मिनट में गोल दागे। वहीं, एचआईएल जीसी की तरफ से ललित कुमार उपाध्याय ने 25वें और 53वें मिनट में गोल किए। इनके अलावा, केन रसेल ने 36वें मिनट में और सुदीप चिर्माको ने 39वें मिनट में एक-एक गोल किया।
मैच का पहला पेनाल्टी कॉर्नर 18वें मिनट में एचआईएल जीसी को मिला, लेकिन केन रसेल के गोल पर किए गए प्रयास को रांची रॉयल्स के गोलकीपर सूरज करकेरा ने शानदार बचाव करके रोक दिया। कुछ ही देर बाद, रांची रॉयल्स को भी एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन टॉम बून भी इसे गोल में नहीं बदल पाए।