Advertisement

नीरज चोपड़ा से पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है'

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक जाने वाले भारतीय दल से मुलाकात की। उन्होंने विश्वास जताया कि यह दल देश को गौरवान्वित करेगा और 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा। वहीं, इस दौरान पीएम मोदी ने जेवलिन थ्रो चैंपियन नीरज चोपड़ा से एक खास डिमांड कर दी।

Advertisement
IANS News
By IANS News July 05, 2024 • 12:14 PM
'Mera choorma abhi tak aaya nahi': PM Modi's candid chat with Neeraj Chopra
'Mera choorma abhi tak aaya nahi': PM Modi's candid chat with Neeraj Chopra (Image Source: IANS)

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक जाने वाले भारतीय दल से मुलाकात की। उन्होंने विश्वास जताया कि यह दल देश को गौरवान्वित करेगा और 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा। वहीं, इस दौरान पीएम मोदी ने जेवलिन थ्रो चैंपियन नीरज चोपड़ा से एक खास डिमांड कर दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस जाने वाले एथलीटों के साथ बातचीत के दौरान नीरज चोपड़ा के साथ मजाकिया अंदाज में बातचीत की।

उन्होंने नीरज को उनकी मां द्वारा बनाया गया 'चूरमा' (हरियाणा और राजस्थान का एक लोकप्रिय खाना) लाने की याद दिलाई।

पेरिस जाने वाले एथलीटों के साथ बातचीत के दौरान, नीरज ने प्रधानमंत्री का अभिवादन करते हुए कहा, "नमस्कार सर, कैसे हैं?"

जिस पर पीएम मोदी ने हंसते हुए जवाब दिया, "मैं वैसा ही हूं"। इसके बाद पीएम मोदी ने मजाक में कहा, "मेरा चूरमा अभी तक नहीं आया है", जिससे हर कोई हंसने लगा।

शरमाते हुए और मुस्कान के साथ नीरज ने जवाब दिया, "इस बार हरियाणा वाला चूरमा खिलाएंगे सर, पिछली बार दिल्ली का चीनी वाला खाया था।"

जिस पर पीएम मोदी ने हंसते हुए जवाब दिया, "मैं वैसा ही हूं"। इसके बाद पीएम मोदी ने मजाक में कहा, "मेरा चूरमा अभी तक नहीं आया है", जिससे हर कोई हंसने लगा।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

इस मजाकिया बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नीरज को पेरिस ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दीं और उनसे फिट रहने और चोट से मुक्त रहने का आग्रह किया।


Advertisement
Advertisement