'Mera choorma abhi tak aaya nahi': PM Modi's candid chat with Neeraj Chopra (Image Source: IANS)
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक जाने वाले भारतीय दल से मुलाकात की। उन्होंने विश्वास जताया कि यह दल देश को गौरवान्वित करेगा और 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा। वहीं, इस दौरान पीएम मोदी ने जेवलिन थ्रो चैंपियन नीरज चोपड़ा से एक खास डिमांड कर दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस जाने वाले एथलीटों के साथ बातचीत के दौरान नीरज चोपड़ा के साथ मजाकिया अंदाज में बातचीत की।
उन्होंने नीरज को उनकी मां द्वारा बनाया गया 'चूरमा' (हरियाणा और राजस्थान का एक लोकप्रिय खाना) लाने की याद दिलाई।