Olympic Games: पेरिस ओलंपिक का आगाज शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ हो गया है। बैडमिंटन, हॉकी, शूटिंग, बॉक्सिंग, टेनिस और टेबल टेनिस जैसे कई खेलों में भारतीय दल शनिवार यानी आज मैदान में होगा। क्वालिफिकेशन राउंड के साथ-साथ भारत के पास शूटिंग में आज मेडल जीतने का मौका होगा।
दोपहर 12.30 बजे से 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन राउंड खेलेगी, जिसमें संदीप सिंह, अर्जुन बाबुता, रमिता जिंदल और एलावेनिल वलारिवन हिस्सा लेंगे। ये इवेंट दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा। अगर ये टीम क्वालीफाई करती है, तो दोपहर 2 बजे से मेडल राउंड में दावेदारी पेश करेगी और भारत के पास पहला मेडल जीतने का मौका होगा।
शनिवार को 8 खेलों के 22 मेडल इवेंट होंगे। इनमें से भारतीय खेल प्रेमियों की नजर शूटर्स पर होगी। दोपहर 3 बजे राइफल 10 मीटर कैटेगरी का गोल्ड मेडल मैच खेला जाएगा। इस कैटेगरी में भारत के 4 निशानेबाज अपनी-अपनी दावेदारी पेश करेंगे।