Mumbai: IOC President Thomas Bach speaks during the inauguration of 141st International Olympic Comm (Image Source: IANS)
IOC President Thomas Bach:
![]()
पेरिस, 11 अगस्त (आईएएनएस) अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने घोषणा की है कि वह 2025 में अपना वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने के बाद तीसरे कार्यकाल के लिए प्रभारी बने रहना नहीं चाहेंगे। बाक ने समापन दिवस पर शनिवार को पेरिस ओलंपिक से इतर 142वें आईओसी सत्र में अपने फैसले की जानकारी दी।