Narendra Modi, Pablo Gonzalez, (Image Source: IANS)
Narendra Modi: अपनी दक्षिण अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना का दौरा करने वाले हैं। अर्जेंटीना में भारत के राजदूत अजनीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा से भारत-अर्जेंटीना के संबंधों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत में अजनीश कुमार ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी 2018 से पहले भी अर्जेंटीना आ चुके हैं, लेकिन उस समय वह जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे। मौजूदा यात्रा द्विपक्षीय है और काफी अहम है। पिछले पांच दशक में पीएम स्तर की दोनों देशों के बीच यह पहली आधिकारिक द्विपक्षीय वार्ता है।"
घाना और त्रिनिदाद और टोबैगो (टीएंडटी) के बाद प्रधानमंत्री मोदी की पांच देशों की यात्रा का तीसरा पड़ाव अर्जेंटीना होगा। इसके बाद वे ब्राजील (5-8 जुलाई) और नामीबिया (9 जुलाई) की यात्रा करेंगे।