राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप: मनीष और वैष्णवी ने जीता पुरुष और महिला एकल का खिताब (Image Source: IANS)
तमिलनाडु के मनीष सुरेशकुमार और महाराष्ट्र की वैष्णवी अदकर ने शनिवार को नई दिल्ली के डीएलटीए कॉम्प्लेक्स में 30वीं राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष और महिला एकल का खिताब जीत लिया।
पुरुष एकल फाइनल में मनीष सुरेशकुमार ने दो घंटे तक चले मुकाबले में कीर्तिवासन सुरेश को 6-4, 6-2 से हराया।
दोनों खिलाड़ियों ने आक्रामक शुरुआत की और शुरुआती सर्विस ब्रेक के बाद स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद मनीष ने कीर्तिवासन की सर्विस ब्रेक कर 2-1 की बढ़त बना ली और स्कोर 3-1 कर दिया। कीर्तिवासन ने जोरदार वापसी की और अपनी सर्विस ब्रेक करते हुए 4-3 की बढ़त बना ली। हालांकि, मनीष ने इसके बाद सर्विस फिर से ब्रेक कर पहला सेट अपने नाम कर लिया।