National wrestling trials: Olympian Vinesh suffers humiliating 0-10 loss in 53kg semis (Image Source: IANS)
Olympian Vinesh:
![]()
नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस) एशियाई ओलंपिक खेलों के क्वालीफायर के लिए राष्ट्रीय ट्रायल में विनेश फोगाट की दोहरी भागीदारी भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अधिकारियों को पसंद नहीं आई। सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि भारतीय महासंघ ने कथित तौर पर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) को "सोमवार को पटियाला में हुए नाटक" के बारे में सूचित किया और कहा कि 50 किग्रा और 53 किग्रा वर्ग के ट्रायल में डब्ल्यूएफआई की कोई भूमिका नहीं है।