Diamond League Final: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने खुलासा किया कि वह शनिवार रात के डायमंड लीग फाइनल में टूटी हुई हाथ की हड्डी के साथ हिस्सा ले रहे थे।
नीरज सात खिलाड़ियों के बीच हुए फाइनल मुकाबले में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से सिर्फ एक सेंटीमीटर के अंतर से पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहे। नीरज ने तीसरी कोशिश में 87.86 मीटर की दूरी हासिल की, जबकि पीटर्स ने अपनी पहली कोशिश में 87.87 मीटर का थ्रो किया। जर्मनी के जूलियन वेबर ने 85.97 मीटर का थ्रो कर तीसरा स्थान हासिल किया।
नीरज ने खुलासा किया कि इसी हफ्ते ट्रेनिंग के दौरान उनके बाएं हाथ की हड्डी टूट गई थी। इससे पहले नीरज चोपड़ा हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक के दौरान ग्रोइन में तकलीफ से जूझ रहे थे। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक हासिल किया था। एंडरसन पीटर्स को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक मिला था। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने इस इवेंट में ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल हासिल किया था।