Doctor Ambedkar Samman Scholarship Scheme: भारत की दिग्गज शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव ने दिल्ली सरकार पर शतरंज खिलाड़ियों की उपेक्षा का आरोप लगाया है। इस पर मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा है कि वह उनसे मिलकर उनके सुझाव जानेंगी ताकि इस संबंध और भी जो करना जरूरी है वह किया जा सके।
मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर तानिया के पोस्ट के जवाब में लिखा, "हमने हमेशा अपने सभी एथलीटों, पुरुष और महिला खिलाड़ियों का समर्थन किया है, खासकर हमारे स्कूलों में। आपसे मिलकर यह समझना चाहूंगी कि विशेष रूप से शतरंज खिलाड़ियों के लिए और क्या किया जा सकता है। मेरा कार्यालय आपसे संपर्क करेगा और मैं आपके विचारों तथा सुझावों को सुनने के लिए उत्सुक हूं।"
तानिया ने एक्स पर अपने पोस्ट में अपनी उपलब्धियों को उजागर किया और बताया कि कैसे दिल्ली सरकार उनकी उपलब्धियों को पर्याप्त रूप से मान्यता देने में विफल रही है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को भी टैग किया।