Wrestlers Sakshi Malik: ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को पोक्सो मामले में क्लीन चिट दिए जाने पर सवाल उठाया है।
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में पहुंचे बजरंग पूनिया ने एक निजी कार्यक्रम में भाग लिया। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ''जो बच्चे विदेश से एमबीबीएस करना चाहते हैं उसके लिए यहां एक ऑफिस खोला गया है। मैं इन लोगों को बधाई देता हूं और जो लोग एमबीबीएस का सपना देख रहे हैं। वह एमबीबीएस करने के लिए इनसे संपर्क कर सकते हैं और अपना सपना पूरा कर सकते हैं।''
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह से पोक्सो हटाकर क्लीन चिट देने के सवाल पर बजरंग ने कहा कि पोक्सो अगर लग रहा था तो अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ। दूसरी चीज सरकार ने पहले ही सपोर्ट करके वह हटवा दिया था वह कैसे चलने नहीं दिया था और उसके खिलाफ नाबालिग लड़की ने एक बार अपने बयान दे रखे हैं, तो कोर्ट किस बयान को मानती है।