NRAI announce 15-member Rifle, Pistol team for Paris Olympics (Image Source: IANS)
Paris Olympics: नेशनल राइफल एसोसिएशन ने मंगलवार को सीनियर सिलेक्शन कमेटी की वर्चुअल बैठक के बाद 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम में 8 राइफल और 7 पिस्टल निशानेबाज शामिल हैं।
इस टीम में महिला पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर इकलौती ऐसी खिलाड़ी हैं जो दो स्पर्धाओं में भाग लेगी।
वो महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में भाग लेगी।