Olympic Hockey Qualifiers: Coach Schopman wants team to forget past, work hard on present event (Image Source: IANS)
Olympic Hockey Qualifiers:
![]()
रांची, 19 जनवरी (आईएएनएस) भारतीय कोच जेनेक शोपमैन ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, बहादुरी से संघर्ष किया और पूरे खेल पर हावी रही, लेकिन दुर्भाग्यशाली रही कि गोल नहीं कर सकी और महिला एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में जापान से 0-1 से हार गई और इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक खेलों में जगह बनाने का मौका चूक गई।