P V Sindhu, shooting, Anju Bobby George, (Image Source: IANS)
P V Sindhu: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के दल प्रमुख बने पूर्व ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग ने कहा है कि दल प्रमुख बनना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है और वह इन खेलों के दौरान पूरी टीम को प्रेरित करने की कोशिश करेंगे।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
उन्होंने कहा, ''मेरे लिए यह बड़े गर्व की बात है। मैं पहले खेल के जरिये योगदान देता था। लेकिन अब मुझे पूरे देश के एथलीटों के प्रति जिम्मेदारी को देखना होगा। मेरे ऊपर काफी दबाव रहेगा। लेकिन मुझे इसे संभालना होगा और मैं इसे संभाल सकता हूं जैसे मैंने लंदन ओलम्पिक में किया था।''